Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

अध्यात्मिक जागरूकता। Spiritual Awakening

  अध्यात्मिक जागरूकता नमस्कार मित्रों, आपके जीवन में अध्यातम की जागरूकता की शुरूवात   जीवन के किसी भी पडाव में हो सकती है। यह एक यात्रा है जो सभी के लिए भिन्न है, पर उसके बावजूद इसके काफी ऐसे आयाम हैं जो सभी के लिए काफी हद तक समान होते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ छोटे बच्चे अपने जीवन के उस शुरूवाती दैर में ही भगवान तथा भक्ति के प्रति रूचि उत्पन्न कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भावना कईयों में यौवन   काल के दौरान भी आती है। पर उनकी संख्या काफी कम है। और तीसरे जो बुढापे में ईश्वर में रूचि उत्पन्न कर ईश्वर का नाम स्मरण शुरू करते हैं। और अंतिम वाले तो सबसे ज्यादा महान हैं जिन्हें जन्म से मरण तक भगवान से कोई लेना देना नहीं होता। यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है। जितना जल्दी हमारे जीवन में अध्यात्म की शुरूवात होती है, हमारी अध्यात्म के प्रति रूचि व ईमानदारी उतनी ही शुद्ध होती है। इसे इस तरह से समझने का प्रयत्न करते हैं, जैसे हम सब जानते हैं कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। अगर उनको कम आयु में ही अच्छे संस्कार व ज्ञान दिया जाए तो वे अपना और अपने कुल का उद्धार कर देते हैं। जवानी के समय